मुंगेर, अप्रैल 26 -- शहरवासियों को इस बरसात जलजमाव का ज्यादा दंश नहीं झेलना पड़ेगा। इसके लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। नगर निगम की पूरी फौज शहर के बड़ा से लेकर छोटे नाला और नालियों की सफाई करने में जुट गया है। इसके लिये तीन क्यूआरटी टीम भी काम कर रही है। एक टीम के अंदर 20 कर्मी हैं। नगर निगम के सभी वार्ड के सफाई जमादार से नाला जाम, टूटी पुल-पुलिया की सूची मांगी गई है, ताकि मानसून आने से पहले सभी कमियों को दूर किया जा सके। मेयर कुमकुम देवी ने बताया कि पहला बड़ा आउटफॉल नाला का पानी बेकापुर, ब्रह्मस्थान, गीता बाबू रोड होते हुए गंगा पहुंचती है। दूसरा नाला कमेला, दिलीप धर्मशाला, तीन नंबर गुमटी होते हुए दलहट्टा होकर गंगा में गिरता है। तीसरा माधोपुर, स्टेशन होकर निकलती है। चौथा नाला खानकाह, चुआबाग, लल्लू पोखर होते गंगा पहुंचती है। सभी नालों में ...