देहरादून, मई 28 -- Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मॉनसून के पहुंचने से पहले जमकर बारिश होगी। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। आईएमडी की ओर से बारिश, आंधी सहित ओलावृष्टि पर अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 28 मई सेभारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर आदि मैदानी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि नैनीताल, चंपावत, पिथौगराढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। अन्य पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और हवा चलने की संभावना है...