नई दिल्ली, मई 23 -- IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि मॉनसून जल्द ही केरल में दस्तक दे सकता है। इसके संकेत भी मौसम के ताजा हाल से नजर आने लगे हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस सप्ताह केरल से लेकर जम्मू और कश्मीर तक बारिश हो सकती है। हालांकि, उत्तर पश्चिम भारत में 3 दिनों के बाद एक बार फिर गर्मी का एहसास हो सकता है। IMD का पूर्वानुमान है कि 23 मई से 28 मई के बीच उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही गरज के साथ 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 23 और 24 मई को हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि के आसार हैं। इधर, उत्तराखंड में ...