नई दिल्ली। संजय कुशवाहा, जुलाई 29 -- देश के कई हिस्सों से भले ही भारी बारिश और बाढ़ की खबरें आ रही हैं, लेकिन दिल्ली के 10 में से नौ जिले मॉनसून की मेहरबानी से वंचित रह गए हैं। इनमें से दो जिले तो ऐसे हैं, जहां पर सामान्य से 92 फीसदी तक कम बारिश हुई है। इस बीच, दिल्ली के सिर्फ दक्षिण-पश्चिम जिले में ही सामान्य 32% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। राजधानी में इस बार मॉनसून ने 29 जून को दस्तक दी थी। इसके बावजूद दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में अभी भी मॉनसूनी बारिश का इंतजार पूरा नहीं हुआ है। जुलाई के पहले पखवाड़े में दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई और बादल छाए रहे, लेकिन पिछले लगभग सप्ताहभर से यहां हल्की-फुल्की बारिश भी नहीं हुई है। तेज धूप के चलते लोगों को भारी उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जून-जुलाई के अब तक के आंकड़ों पर न...