दिल्ली, जून 24 -- दिल्ली में मॉनसून के आगमन को देखते हुए रेखा सरकार नालों की सफाई और गाद निकालने पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। पर्यावरण और उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में गाद निकालने के काम की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बारिश से यह इलाका बाढ़ग्रस्त न हो। दिल्ली के पर्यावरण और उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वज़ीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में नालों की सफाई के काम का निरीक्षण किया। उनके साथ स्थानीय विधायक पूनम शर्मा और उद्योग विभाग व डीएसआईआईडीसी (DSIIDC) के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सिरसा ने बताया कि इलाके में नालों की सफाई का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है और उन्होंने काम की गुणवत्ता और गति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा,"इस मॉनसून में दिल्ली रुकेगी नही...