हिमाचल प्रदेश मौसम, सितम्बर 1 -- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने आज और कल राज्य के अनेक जिलों में अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और मकान ढहने की घटनाओं ने तबाही मचाई है। केवल शिमला जिला में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गई है, जिनमें पिता-पुत्री भी शामिल हैं। बारिश ने राज्यभर में सड़क, बिजली और जलापूर्ति व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार सोमवार सुबह तक भूस्खलन और भारी बारिश के कारण पांच नेशनल हाईवे समेत 788 सड़कें बंद पड़ी हैं। सबसे अधिक 265 सड़कें मंडी, 175 कुल्लू, 136 सिरमौर और 68 सोलन में अवरुद्ध हैं। इसी तरह बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है...