बगहा, मई 26 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। मॉनसून आने से पहले नगर के छोटे बड़े सभी नाले की उड़ाही का काम पूरा कर लिया जाएगा। नाला उड़ाही कुछ वार्डों में शुरू हो गया है। यह बातें सोमवार को नगर के मुख्य नाले का निरीक्षण करते हुए नगर सभापति रीना देवी ने कही। उन्होंने स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह को उड़ाही का काम ससमय पूरा करा लेने का निर्देश दिया। ताकि बरसात में नगर के लोगों को जल जमाव का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान सभापति ने वार्ड संख्या - 14 , 15 एवं 16 से होकर गुजरने वाले मुख्य नाले को देखा। सभापति ने कहा कि नाले की उड़ाही की जिम्मेवारी स्वच्छता पदाधिकारी को सौंपी गयी है। ससमय काम पूरा नहीं होने पर इनसे जवाब तलब किया जाएगा। पेयजल स्टॉल का भी किया निरीक्षण: नाले के निरीक्षण के बाद सभापति ने नगर में पेय जल की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उ...