पलामू, नवम्बर 25 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के झारखंड राज्य में निदेशक प्रमुख डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने मंगलवार को मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के इमरजेंसी विंग में संचालित सीटी स्कैन एवं ओपीडी में संचालित एक्सरे मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का निर्माण को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। अधीक्षक कार्यालय में सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुशील पांडेय और सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बुके देकर उनका स्वागत किया। उद्घाटन के पश्चात डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने सीटी स्कैन विभाग को निर्देशित किया कि डाटा को 3 महीने तक सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। एमआरएमसीएच का निरीक्षण के क्रम में निदेशक प्रमुख ने इमरजेंसी विभाग के प्रथम तल पर महिला गार्ड नियुक्त करने का निर्देश दिया। उन्हों...