सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी से बीजेपी प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने वरीय पुलिस उपाध्यक्ष साइबर सेल को आवेदन देकर असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर मॉडिफाई किए गए अश्लील वीडियो प्रसारित करने के खिलाफ एफआईआर कराया है। दर्ज एफआईआर में बीजेपी प्रत्याशी द्वारा बताया गया है कि चुनाव के समय विरोधियों द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत उनकी मान-प्रतिष्ठा एवं सामाजिक तथा राजनीतिक छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर मॉडिफाई किया हुआ अश्लील और फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है। आवेदन में श्री पिंटू ने यह भी कहा कि यह प्रथम घटना नहीं है। वर्ष 2023 में भी विरोधियों द्वारा इस तरह की हरकत की गई थी। जिसके विरुद्ध में पटना के शास्त्री नगर थाना में उनके द्वारा प्राथमिकी संख्या 518/23 दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले म...