धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल यादव नंबर प्लेट वाली काली स्कार्पियो को यातायात पुलिस ने गुरुवार को जब्त कर लिया। ट्रैफिक पुलिस ने परिवहन विभाग वाहन के पंजीकरण से संबंधित दस्तावेज की जांच कराई, जिसके आधार पर वाहन मालिक की पहचान की गई। वाहन मालिक की पहचान महेंद्र कुमार के रूप में हुई है। महेंद्र पुलिस विभाग में हैं और फिलहाल हजारीबाग में प्रतिनियुक्त हैं। उनके रिश्तेदार ने महेंद्र के नाम से गाड़ी ली थी। पुलिस ने महेंद्र के रिश्तेदार महावीर नगर भूदा में संतोष कुमार के घर में दबिश दी और घर से ही स्कार्पियो को जब्त कर लिया। जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह ने बताया कि जब्त वाहन महेश कुमार के नाम से पंजीकृत है। वाहन को विधिवत जब्त कर लिया गया है और मोटर व्हीकल अधिनियम के प्रावधानों के तहत आग...