बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई परिसर में शनिवार को ह्रदय जांच शिविर लगेगा। इसमें आकर कोई भी रोगी अपनी जांच व इलाज करा सकते हैं। पटना जय प्रभा मेदांता हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार सिंह रोगियों की जांच कर इलाज करेंगे। डॉ. पवन ने बताया कि अगर किसी के सीने में तीव्र दर्द, दबाव या शारीरिक श्रम के बाद अपच का आभास हो, कंधे या हाथ में दर्द या दबाव लगे, जबड़ों में अकारण दर्द हो रहा हो, परिश्रम करने या सीढ़ियां चढ़ने में सांस फूलना या बेहोशी होने जैसी परेशानी हो, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो, अकारण जी घबराए या पसीना आता हो, धड़कन महसूस होना या चक्कर आने जैसी समस्या हो, शरीर के किसी अंग/ या हिस्से में काफी कमजोरी महसूस हो, तो आप ह्रदय रोगी हो सकते हैं। खासकर 50 साल से अधिक उम्र के...