भागलपुर, अक्टूबर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल के मॉडल हॉस्पिटल में शनिवार को ट्रॉलीमैन के अभाव में मानवता घिटसने को मजबूर हो गई। दरअसल पीरपैंती क्षेत्र के अठनिया दियारा के शंकर शर्मा के दाहिने पैर में रॉड पड़ा था। उन्हें असहनीय दर्द हो रहा था और वे दोनों पैरों से लाचार घिसट-घिसटकर चलने को मजबूर थे। वे शनिवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल के मॉडल हॉस्पिटल में पहुंचे थे। लेकिन करोड़ों की लागत वाले इस हॉस्पिटल में स्ट्रेचर व व्हील चेयर से ले जाने के लिए ट्रॉलीमैन तक की तैनाती नहीं है। लिहाजा ट्रॉलीमैन के अभाव में उन्हें व्हील चेयर या स्ट्रेचर मयस्सर नहीं हुआ और उन्हें अस्पताल के गेट से लेकर हड्डी रोग के ओपीडी तक घिसट-घिसटकर जाने को मजबूर होना पड़ा। परिजन साथ नहीं थे, लिहाजा व्हील चेयर की सुविधा नहीं मिल सकी सदर अस्पताल परिसर के मॉड...