बिहारशरीफ, मई 14 -- मॉडल हॉस्पिटल के पास बनेगा शेड, आरसीटी होगा चालू रोगी के परिजनों के वहां बैठने की होगी व्यवस्था रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय 17 माह बाद सदर अस्पताल में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक फोटो : मॉडल हॉस्पिटल : मॉडल हॉस्पिटल। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मॉडल हॉस्पिटल के सभी तल्ला पर रोगियों के इलाज शुरू हो चुकी है। एक ही छत के नीचे लोगों को हर तरह की सुविधा मिलने लगी है। लेकिन, रोगियों के साथ आए सहायकों व परिजनों के लिए भी अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था कर रहा है। इसके लिए मॉडल हॉस्पिटल के पास शेड बनाया जाएगा। वहां उनके बैठने से लेकर हवा पानी तक की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही दांतों के इलाज के लिए आरसीटी (रूट कैनाल ट्रीटमेंट) भी शुरू कराया जाएगा। इसके लिए मशीनें मंगायी जाएगी। सदर अस्पताल में बुधवार को रोगी कल्याण समित...