मुंगेर, जून 10 -- जमालपुर। इम्तेयाज आलम ( निज प्रतिनिधि) पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने जहां अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत 34 करोड़ राशि की लागत से मॉडल स्टेशन जमालपुर का रीमॉडलिंग कार्य में जुटा है। वहीं स्टेशन परिसर में पानी की समस्या दूर करने सहित खपत कम करने की दिशा में भी कवायद तेज कर दी है। मालदा प्रशासन ने यहां करीब एक करोड़ राशि की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण कार्य शुरू किया है। इसकी खुदाई स्टेशन के दक्षिणी छोर स्थित लोको गेट के समीप किया जा रहा है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा साल के अंत तक लौहनगरी जमालपुर का पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। इससे जहां स्टेशन परिसर में पानी की बर्बादी पर विराम लगेगा, वहीं दूषित पानी को शुद्धकर पुन: उपयोग में लिया जा सकेगा। यहां बता दें कि सिविल एरिया में भी दो सीवरेज...