सासाराम, दिसम्बर 7 -- डेहरी, एक संवाददाता। अभिनव कला संगम इस बार का ऑल इंडिया नाटक प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन डालमियानगर स्थित मॉडल स्कूल में करेगी। इसे लेकर सदस्यों की बैठक रविवार रात संस्था कार्यालय ड्रीम हाउस हुई। बैठक में अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि लगातार 32 वर्षों से अभिनव कला संगम द्वारा ऑल इंडिया नाटक प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन डालमियानगर स्थित मॉडल स्कूल में होता रहा है। तकनीकी कारणों से दो साल से कार्यक्रम स्थल परिवर्तित किया गया था। बावजूद नाट्य टीमों व डेहरी- डालमियानगर वासियों का कहना था कि कार्यक्रम पुराने स्थल मॉडल स्कूल में ही किया जाए। इस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मॉडल स्कूल डालमिया में नाटक प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया। निदेशक कौशलेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 26-30 दिसंबर तक...