औरंगाबाद, जून 23 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना तथा शिक्षा विभाग, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में संचालित 12वीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन बारुण प्रखंड के मॉडल स्कूल राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुंदरगंज में किया गया। मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक डा. राकेश कुमार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक निरंजय कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्राप्त परीक्षा कार्यक्रम के आलोक में परीक्षा संचालन अधिनियम के मानक के अनुसार वर्ग 12वीं में अध्यनरत विज्ञान एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस संस्थान से विज्ञान संकाय में 120 तथा कला संकाय में 223 छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन एवं आयोजन हेतु शिवम कुमार, ...