जमशेदपुर, अगस्त 1 -- पटमदा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बांगुड़दा की 9 छात्राओं से सोमवार को 200 बार कान पकड़कर उठक-बैठक कराने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि गुरुवार को मॉडल स्कूल पटमदा में इस तरह का मामला सामने आ गया। यहां 7वीं की चार छात्राओं कल्पना दास, रासी दास, पल्लवी प्रमाणिक (तीनों लावा निवासी) व नमिता बेसरा (तिलाबनी निवासी) को बिना किसी गलती के प्रधान शिक्षिका स्नेहलता कुमारी ने 500 बार कान पकड़कर उठक-बैठक करने का दंड दे दिया। गिनती के लिए 8वीं की दो छात्राओं अर्पिता महतो एवं वर्षा महतो को गिनती के लिए लगा दिया गया। छात्राओं ने बताया कि 160 बार उठक-बैठक करते ही कल्पना दास की सांस फूलने लगी तो सभी छात्राएं छोड़कर क्लासरूम में चली गईं। बुधवार को घर लौटने के बाद चारों बच्चियां सो गईं। अभिभावकों द्वारा पूछने पर बताया गया कि तबीय...