जमशेदपुर, अगस्त 24 -- परसूडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह शिव मंदिर के पास शुक्रवार को हुई शिक्षिका टुंपा डे की आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। 40 वर्षीय टुंपा डे मॉडल स्कूल में शिक्षिका थीं। घटना के समय उनके पति बाबू डे घर पर नहीं थे। टुंपा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतका के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। पुलिस कारणों की तलाश में जुटी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...