बक्सर, दिसम्बर 4 -- युवा के लिए ----- बक्सर, हिप्र। सदर प्रखंड कार्यालय कक्ष में गुरूवार को वरीय पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति अधिकारी राजकुमार की ओर से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने अंचल से संबंधित कार्यों जिनमें दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस सहित अन्य मामलों से संबंधित आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मनरेगा के कार्यों सहित सदर प्रखंड अंर्तगत मॉडल स्कूलों में खेल मैदान बनाने पर चर्चा की। साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित इन दिनों चल रहे मिशन परिवार विकास अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाड़ा और आगामी 14 से 18 दिसंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही इससे संबंधित डाटा रिपोर्ट को भी देखा। मौके पर बीडीओ साधुशरण पाण्डेय समेत बीएओ, मनरेगा पीओ, बीएचएम व अंचल के कर्मी उ...