धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने स्पष्ट कर दिया कि मॉडल स्कूलों में छठी कक्षा में नामांकन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। धनबाद में दो मॉडल स्कूल गोविंदपुर व टुंडी में संचालित हैं। दोनों स्कूलों में 40-40 सीटों के लिए अबतक 190 (22 अप्रैल तक) आवेदन आए हैं। प्रत्येक वर्ष नामांकन की संख्या में कमी आ रही है। वर्तमान में गोविंदपुर मॉडल स्कूल में छठी से 12वीं कक्षा तक में 164 व टुंडी मॉडल स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा तक के लिए 114 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। गोविंदपुर में दो व टुंडी में चार शिक्षक कार्यरत हैं। सुविधाओं की कमी के कारण अभिभावक बच्चों के नामांकन में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। बताते चलें कि झारखंड में 82 मॉडल स्कूलों में छठी कक्षा में 3280 सीटें हैं। मॉडल स...