संतकबीरनगर, जुलाई 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक मॉडल सोलर गांव स्थापित किया जाएगा। इस योजना के तहत हर घर को सोलर प्लांट से आच्छादित किया जाएगा। इस बाबत उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत एक मॉडल सोलर गांव का चयन किया जाए। चयनित मॉडल सोलर गांव के सभी सरकारी भवनों जैसे पंचायत भवन, विद्यालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र आदि के साथ ही गांव के शत-प्रतिशत घरों पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगाया जाएगा। इसके अलावा सोलर पंप एवं गांव की सड़कों पर सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देना, ऊर्जा आत्मनिर्भरता प्राप्त कर...