गिरडीह, नवम्बर 24 -- पीरटांड़/गिरिडीह, हिटी। झारखंड सरकार में नगर विकास तथा आवास, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभागमंत्री सुदिव्य कुमार ने सोमवार को मॉडल सीएचसी, पीरटांड़ भ्रमण के दौरान मातृ एवं नवजात देखभाल के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया एवं सीएचसी में गुणवत्ता सुधारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के योगदान से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों एवं माताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं की सराहना की। उन्होंने यह भ्रमण यूनिसेफ के सहयोग से किया और स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली तथा मातृ-नवजात एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे पहल की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने एएनएम और सहिया कार्यकर्ताओं के साथ भी बातचीत की, जि...