गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- गोपालगंज, नगर संवाददाता। मॉडल सदर अस्पताल में इस वर्ष सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह के दौरान प्रसव की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है। अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष सितंबर माह में 822, अक्टूबर में 755 और नवंबर में 771 प्रसव हुए थे। वहीं इस वर्ष सितंबर माह में 837 प्रसव दर्ज किए गए। लेकिन अक्टूबर में यह संख्या घटकर 533 और नवंबर में 463 रह गई। दिसंबर माह में भी अब तक अपेक्षित बढ़ोतरी नहीं हो सकी है। 8 से 15 दिसंबर के बीच कुल 144 प्रसव हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार हर वर्ष सितंबर से नवंबर के बीच प्रसव की संख्या सबसे अधिक रहती है, लेकिन इस वर्ष आई गिरावट के पीछे प्रमुख कारण नवंबर माह में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विभाग में तैनात जीएनएम का अन्य विभागों में तबादला होना बताया जा रहा है। इसके ...