गोपालगंज, जनवरी 19 -- गोपालगंज,नगर संवाददाता। मॉडल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुनियादी सुरक्षा और रखरखाव को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित नर्सिंग डेस्क पर दूसरी मंजिल से गंदा पानी टपक रहा है। इसके कारण वहां रखी सलाइन की बोतलें और अन्य आवश्यक दवाएं भींगकर खराब हो रही हैं। जिससे मरीजों के इलाज पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। रविवार की शाम अचानक नर्सिंग डेस्क के ऊपर से पानी गिरने लगा। जिससे वार्ड में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। डेस्क के आसपास मौजूद नर्सिंग कर्मी और अन्य कर्मचारी पानी से बचने के लिए इधर-उधर हटने लगे। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों में भी चिंता का माहौल देखा गया। अस्पताल प्रबंधक जान मोहम्मद ने बताया कि ऊपर से गंदा पानी गिरने के कारण दवाइयों के खराब होने के साथ...