आजमगढ़, नवम्बर 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडल के पांच पीएम श्री कंपोजिट विद्यालयों को मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। इन विद्यालयों को प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित किया गया है। इन विद्यालयों ने शिक्षा की गुणवत्ता, स्वच्छता, हरा-भरा परिसर, सामुदायिक सहभागिता और नवाचार गतिविधियों में विशेष पहचान बनाई है। इन विद्यालयों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। आजमगढ़ मंडल में कुल 88 पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें आजमगढ़ जिले में 44, बलिया में 26 और मऊ जिले में 18 पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें चयनित पांच विद्यालयों को मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। स्मार्ट कक्षा, डिजिटल लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय और खेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष अनुदान प्रदान किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार,...