फरीदाबाद, मई 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पीएमश्री एवं मॉडल संस्कृति स्कूलों में होने वाली शिक्षा संबंधी गतिविधियाें पर सीधे मुख्यमंत्री की निगरानी रहेगी। पहली बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में इन विद्यालयों रेशनलाइजेशन तय की गई है। इनमें पढ़ाने वाले पीजीटी, टीजीटी, ईएसएचएम और सीएंडवी को सप्ताह में 36 पीरियड लेने आवश्यक होंगे। इससे कम पीरियड लेने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। रेशनलाइजेशन का मुख्य उद्देश्य स्कूलों के संसाधनों का बेहतर उपयोग करना। शिक्षक-छात्र अनुपात को संतुलित और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना होता है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में पहली बार पीएमश्री और मॉडल संस्कृति की रेशनलाइजेशन तैयार की गई। इसके तहत नौवीं से 12वीं कक्षा के सेक्शन में 40 से अधिक छात्र नह...