बोकारो, अप्रैल 27 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जैनामोड़ के बांधडीह सरकारी वाहन पडाव पर 2019 में अनाबद्ध निधि से लगभग 16 लाख की राशि से निर्मित सुलभ शौचालय एवं स्नानागार निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने इस सुलभ शौचालय को मॉडल एवं पानी की सुविधा के लिए खैरात मद से सौलर पैनल के साथ पूरे वाहन पड़ाव में लगभग एक दर्जन स्ट्रीट लाईट भी लगाकर स्थान को चकाचौद कर दिया है। प्रशासन ने वाहन पड़ाव को विकसित करने के साथ वर्तमान में वाहन के ठहराव के साथ सब्जी बाजार के साथ अन्य दर्जनों दुकान संचालित है। जहां प्रतिदिन सैकडो लोग खरीदारी के लिए आसपास के महिला - पुरुष आते है। जहां सभी राहगीर व स्थानीय लोगों काफी उम्मीद कई बार बीडीओ और सीओ से उम्मीद के साथ कहा था कि प्रशासन मॉडल सुलभ शौचालय की संचालित करने की दिशा में सकारात्म पहल करेगी, तो राहगीगीर के ...