लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। हुसैनगंज इलाके में एक मॉडल शॉप पर शाहजहांपुर के युवक ने शराब के नशे में धुत होकर सेल्समैन से गाली-गलौज व धक्का मुक्की कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की तो पुलिस कर्मियों से भी युवक उलझ गया। पुलिस ने उसके पकड़ कर सेल्समैन की तहरीर पर केस दर्ज किया है। पारा के कनक सिटी निवासी शुभम कुमार के मुताबिक वह हुसैनगंज के जस्ट मदिरा मॉडल शॉप पर सेल्समैन है। शुक्रवार की रात एक युवक शराब के बदले कम पैसे देने लगा। सेल्समैन ने विराध किया तो युवक ने उससे धक्का-मुक्की व गाली गलौज किया। शॉप का काउंटर गिराने के साथ ही हंगामा करने लगा। इस बीच लोगों ने गश्त कर रही पुलिस टीम को बताया। पुलिस कर्मी पहुंचे तो आरोपी उनसे भी उलझ गया। इसपर पुलिस कर्मी उसे कपड़ कर चौकी ले गए। आरोपी की पहचान शाहजहांपुर निवासी उत्कर...