लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, संवाददाता। हजरतगंज के अशोक मार्ग स्थित मॉडल शॉप पर आए ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। वेटर और मैनेजर के साथ गाली गलौज करने के बाद आरोपितों ने रुपये देने से मना कर दिया। साउथ सिटी रत्नाकरखंड निवासी प्रमोद श्रीवास्तव के मुताबिक मॉडल शॉप में करीब आठ युवक आए थे। जिन्होंने शराब और बियर खरीदी। सभी लोग शराब कैंटीन में बैठ कर पीने लगे। इस बीच कैंटीन से खाने का भी आर्डर किया। प्रमोद के मुताबिक युवक तेज आवाज में गाली गलौज कर रहे थे। जिसके कारण अन्य लोगों को असहज महसुस होने लगा। कई ग्राहकों ने मैनेजर अरुन से शिकायत की। जिस पर मैनेजर ने युवकों को शांत रहने के लिए कहा। यह बात आरोपितों को बर्दाश्त नहीं हुई। वह लोग मैनेजर से गाली गलौज करने लगे और बिना रुपये दिए ही बाहर चले गए। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदम...