मेरठ, जुलाई 13 -- थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत फ्लाईओवर के पास स्थित मॉडल शॉप में गत 6 जुलाई को हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। पुलिस ने चोरों के पास से नगदी भी बरामद की है। बाकी फरार दो चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है। कंकरखेड़ा थाने की कस्बा चौकी प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि सरधना में गांव नंगला आडर निवासी आशीष त्यागी का कंकरखेड़ा में खिर्वा फ्लाईओवर के पास अंग्रेजी शराब-बीयर माडल शाप के नाम से दुकान है। ताला तोड़कर गल्ले में रखे करीब एक लाख रुपये और बीयर पेटी की चोरी कर ली थी। राम भरोसे निवासी गांव अजीजपुर मिल्किया थाना निगोही जिला शाहजहांपुर और परवाना निवासी मुल्ला तालाब थाना भदोही जिला भदोही के रूप में हुई। दोनों चोर मेरठ सिटी स्टेशन के आसपास दिन रात रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...