कौशाम्बी, मार्च 9 -- विकास खण्ड कौशाम्बी के अतरसुइया ग्राम पंचायत में पखवाड़े भर से मॉडलशॉप का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की है। लोगों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। मॉडल शाप का निर्माण 6.08 लाख रुपये में कराया जाएगा। इस संबंध में सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मानकों की अनदेखी चिंताजनक है। मामले में जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...