आगरा, नवम्बर 9 -- कस्बा के रेलवे रोड स्थित मॉडल शॉप की कैंटीन पर चार आरोपियों ने एक युवक को डंडों से पीटा। इससे युवक के सिर में गंभीर चोट आयी है। एक आरोपी को लोगों के सहयोग से पुलिस को सौंपा है। मामले में पुलिस ने पिटाई और जान से मारने की धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुदामापुरी निवासी सुशील कुमार का आरोप है कि 8 नवंबर शाम 9:30 शानू निवासी सेमनपुर और तीन व्यक्ति अज्ञात मॉडल शॉप में की कैंटीन में आए। वहां पर शराब पीकर गाली-गलौज करने लगे जब मेरे पुत्र अभिषेक ने मना किया तो अभिषेक पर डंडों से हमला कर दिया। इससे पुत्र के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। साथी सुरेंद्र ने जब बचाया तो उसे भी पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। एक आरोपी शानू को पकड़कर के पुलिस के सुपुर्द किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियो...