लखनऊ, फरवरी 15 -- गोमती नगर के विभूति खंड में बने नगर के एकमात्र मॉडल वेंडिंग जोन का उद्धाटन हुए डेढ़ महीने बीत गए पर अभी तक यहां नगर निगम बिजली और पानी का कनेक्शन नहीं लगवा सका। जिसके चलते जो दुकानें लगा भी रहे हैं वह शाम होते ही दुकानें समेट ले रहे हैं। वाई-फाई सुविधा से युक्त मॉडल वेंडिंग जोन में एक ही रंग और आकार की 40 दुकानें बनाई गई हैं। शहर में नजीर बने इस मॉडल वेंडिंग जोन का एक जनवरी को मेयर और नगर विकास मंत्री ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था। उसी दिन सभी दुकानों के लिए आवंटन पत्र भी दुकानदारों को दिए गए थे। लेकिन बिजली और पानी का कनेक्शन न होने के कारण उद्घाटन के बाद लगभग 20 दिनों तक यहां दुकानें नहीं लगीं। कनेक्शन में देरी देख कर बाद में 20-25 ने दिन में दुकानें लगानी शुरू कर दीं। शाम होते ही उन्हें अपनी दुकान समेटनी पड़ रही ह...