गोंडा, मई 9 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर में तीन स्थानों पर मॉडल वेंडिंग जोन के निर्माण कार्यों धीमी गति पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तीनों वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य अगले 10 दिनों में हर हाल में पूरा कराया जाए। जिससे पात्र दुकानदारों को व्यवस्थित ढंग से दुकानें आवंटित की जा सकें। पटरी दुकानदारों की समस्या को लेकर हिन्दुस्तान ने बोले गोंडा मुहिम के तहत मुद्दा उठाया था। इसके बाद डीएम नेहा शर्मा की पहल पर मॉडल वेंडिंग जोन के निर्माण का शिलान्यास हुआ था। डीएम नेहा शर्मा ने दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर क्षेत्र में तीन मॉडल वेंडिंग जोन के निर्माण को मंजूरी दी गई। जिन्हें नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर स्थापित किया जा रहा है। डीएम ने निर्माण कार्य की ...