हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में शनिवार को मॉडल विलेज की कार्य योजना के लिए सीडीओ अनामिका की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने बताया भीमताल और धारी ब्लॉक के ग्राम ज्योली और सुनकिया गांव का चयन मॉडल विलेज के रूप में किया जाएगा। इसके लिए रणनीति बनाई जा रही है। सीडीओ ने कहा कि पर्यटन विभाग के अंतर्गत ग्राम सुनकिया में 12 परिवारों का पंजीकरण होमस्टे के लिए किया गया है और सात लोगों ने नए आवेदन किए हैं। गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आसपास के क्षेत्र को सूचीबद्ध कर कैटलॉग बनाकर होमस्टे में रखे जाएंगे। कहा कि एप्पल मिशन के तहत चार लाभार्थियों का चयन किया गया है। और पांच लाभार्थियों का चयन प्रस्तावित है। वन विभाग के तहत ग्राम में चेक डैम, वृक्षारोपण, जल संरक्षण के लिए योजना बनाई जा रही है। जिला पंचायत की...