लातेहार, मई 11 -- लातेहार प्रतिनिधि। मॉडल विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन राजकीयकृत उच्च विद्यालय चंदनडीह में की गई है। बता दें कि जिले भर में तीन मॉडल विद्यालय संचालित है। इसके लिए चंदनडीह में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां ग्यारह बजे से परीक्षा शुरू है। जो सावा एक बजे तक संचालित होगी। प्रभारी प्राचार्य रिचा कुमारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 59 परीक्षार्थी में 41 उपस्थित हुए है। जबकि 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...