कौशाम्बी, जून 7 -- सदर तहसील क्षेत्र के म्योहर गांव के मजरा लक्ष्मनपुर में मॉडल जीआईसी की भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। भूमि पर बतौर भूमिधरी खेती किए जाने से स्वीकृत विद्यालय का निर्माण कई वर्षों से नहीं हो पा रहा है। तहसील प्रशासन है कि उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए फुरसत ही नहीं निकाल पा रहा है। इससे स्वीकृति के बाद मॉडल जीआईसी का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। वर्ष 2010-11 में बसपा शासनकाल के दौरान जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक मॉडल जीआईसी खोले जाने को मजूंरी दी गई थी। इसके बाद सरसवां व कड़ा में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद विद्यालयों का संचालन हो रहा है। म्योहर गांव में मॉडल जीआईसी निर्माण के लिए जूनियर विद्यालय के नाम स्वीकृति भूमि की नवैयत बदलवाकर 15 बीघा, 15 विस्वा, 15 धूर भूमि का चिन्हांकन म्योहर गांव में किया...