कुशीनगर, अक्टूबर 14 -- कुशीनगर। क्षेत्र के जीरो बांध पर ग्राम पंचायत रकबा जंगलीपट्टी में मॉडल रॉकेट लांचिंग प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यहां बनाए जा रहे मॉडल रॉकेट्री प्रक्षेपण केंद्र पर 27 अक्टूबर से चार दिवसीय प्रतियोगिता होगी। सेवरही विकासखंड के ग्राम रकबा जंगलीपट्टी जीरो बांध पर आगामी 27 अक्टूबर से होने वाली चार दिवसीय रॉकेट लांचिंग प्रतियोगिता को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। क्षेत्रीय सांसद शशांक मणि त्रिपाठी की अगुवाई में इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा अक्टूबर माह में होने वाले कार्यक्रम को लेकर गत दिनों स्थल का चयन किया गया था। देवरिया संसदीय क्षेत्र के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी की पहल पर तमकुहीराज में स्थित नारायणी मॉडल रॉकेट्री प्रक्षेपण केंद्र पर तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 27 से 30 अक्टूबर तक ...