रायबरेली, जून 7 -- रायबरेली, संवाददाता। आयुष विभाग अमेठी की देखरेख में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज उड़वा में योग शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में योगा मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल योगाभ्यास कराया। मास्टर ट्रेनर ने कहा कि गौरवशाली सनातन संस्कृति में योग का बहुत महत्व है। उन्होंने अष्टांग योग के बारे में विस्तार से बताया तथा इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग पर चर्चा प्रधानाचार्य बृजेन्द्र कुमार ने कहा कि योग व ध्यान जाति-धर्म- संप्रदाय से परे समस्त मानव जाति के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की आधारशिला है। अत: हम सभी को इसे अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के ...