लखनऊ, अप्रैल 17 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर स्थित विश्वकर्मा हॉल में दो दिवसीय लखनऊ यूनिवर्सिटी मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एलयूएमयूएन) का आयोजन हुआ। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय और समसामयिक विषयों पर युवाओं ने संवाद और विमर्श किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डीपी सिंह ने उद्धाटन किया। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता संजय भसीन, विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. बीडी सिंह, निदेशक प्रो. आरके सिंह और एलयूएमयूएन समन्वयक डॉ. अभिषेक तिवारी समेत कई अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...