उन्नाव, अक्टूबर 27 -- उन्नाव। मॉडल यूथ ग्राम सभा (एमवाइजीएस) की पहल से विद्यार्थियों को ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का जानकार बनाया जाएगा। इसके लिए नवाबगंज की जंसार और मियांगज की लगलेसरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को नामित करके 30 अक्तूबर को नई दिल्ली में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। भारत सरकार ने विद्यार्थियों में ग्राम पंचायतों व उनके अंतर्गत कामकाज की समझ विकसित करने के लिए माडल यूथ ग्राम सभा (एमवाइजीएस) की पहल की है। जिसका उद्देश्य छात्रों को स्थानीय शासन का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। यह एक स्कूल-आधारित कार्यक्रम है। जिसमें छात्र सरपंच, सचिव और अन्य भूमिकाएं निभाएंगे और गांव की वास्तविक समस्याओं पर चर्चा करके समाधान ढूंढेंगे। विकास योजनाएं बनाएंगे। यह छात्रों को माडल यूएन सिमुलेशन की तरह ग्राम स्तर पर लोकतंत्र और पंचायती र...