मथुरा, अक्टूबर 30 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण अभियान मॉडल यूथ ग्राम सभा का शुभारंभ के लिए दिल्ली के नजदीक वाले आगरा, अलीगढ़ और मेरठ मंडल के जिलों में सात-सात ग्राम सभाओं का चयन किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य मंडलों के जिलों से दो-दो ग्राम सभाएं चयनित की गई हैं। जिसके तहत मथुरा जनपद में सात युवा ग्राम प्रधानों वाली ग्राम पंचायतों का चयन उनके उल्लेखनीय कार्यों के कारण हुआ है। जिसमें युवा ग्राम प्रधान अपनी नई सोच के साथ ग्राम में शिक्षा, चिकित्सा आदि योजनाओं के तहत कार्य करायेंगे। जिसके लिए भारत सरकार का पंचायत राज विभाग विषेष बजट जारी करेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य जवाहर नवोदय विद्यालय, एकलव्य मॉउल आवासीय विद्यालय एवं राज्य सरकार के विद्यालयों के विद्यार्थियों की सहभागी शासन ए...