लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- मितौली, संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय में मॉडल युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बनी छात्रा योगिता वर्मा ने की। कक्षा 9 व 11 के छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में ग्राम सभा के विभिन्न पदाधिकारियों, कर्मचारियों व अधिकारियों की भूमिका अदा की। पंचायती राज विभाग भारत सरकार के निर्देश पर सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली में मॉडल युवा ग्राम सभा कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक इमरान समर व नोडल शिक्षक अनिल कुमार सिंह की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रिंसिपल सतीश प्रसाद व संगीत शिक्षक डॉ एके पांडे आदि ने सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया। छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक ढांचे के बारे में जानकारी देने व लोकतांत्रिक निर्णय लेने की प्रक्रिया का व्यावहारिक अनुभव ...