गोड्डा, जनवरी 11 -- पोड़ैयाहाट। मॉडल महाविद्यालय सुग्गाबथान में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ ज्योति कुमार पंकज द्वारा शहीद क्रन्तिकारी सिद्धो कान्हू मुर्मू की लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर संताल परगना में शहीद क्रन्तिकारी सिद्धो -कान्हू मुर्मू के योगदान की प्रसंगिकता पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए प्राचार्य डॉ. ज्योति कुमार पंकज ने शहीद क्रांतिकारी व हूल क्रांति के नायक के शोषण, अन्याय, जल जंगल, जमीन के लिए दिए गए बलिदान की प्रसंगिकता को रेखांकित करते हुए कहां की हम सबको गौरवान्वित होना चाहिए की हमारे विश्वविद्यालय का नाम इन क्रान्तिकारीयों के नाम पर है।आज उच्च शिक्षा...