बस्ती, जून 3 -- सल्टौआ, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सल्टौआ सभागार में योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। यह समीक्षा सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने किया। उन्होंने मॉडल ब्लॉक बनाने के लिए एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों व प्रधानों के साथ हुई बैठक में गांव में संचालित योजनाओं की जानकारी ली। सीडीओ ने टीकाकरण, पोषण व स्वच्छता के बारे में पूछता है। गांव में इन तीन बिन्दुओं को निचले स्तर पर लागू करने के तरीके की जानकारी ली और कहा कि जनपद में सल्टौआ ब्लॉक क्षेत्र में इन तीन बिन्दुओं को शत-प्रतिशत लागू करना है। इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान मिलकर यह तय करें कि टीकाकरण स्थल पर संसाधन उपलब्ध हो। टीकाकरण शत-प्रतिशत संपन्न हो। कुपोषण को दूर करने के उपाय की जानकारी देते हुए कहा सीडीओ ने कहा कि यदि किसी भी आंगनबाड़ी के सैम बच्चे नहीं निकलते हैं तो टीम बन...