मिर्जापुर, मई 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विकास खंड मझवा को आदर्श (मॉडल) ब्लाक घोषित करने के लिए शुक्रवार को मझवा ब्लाक सभागार में जिला पंचायतराज अधिकारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान मझवा ब्लाक को मॉडल ब्लाक के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना को अंतिम रूप देने संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में ब्लाक के सभी ग्रामपंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, कंसल्टिंग पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी एवं स्वच्छताग्राही रहे। डीपीआरओ ने सभी आरआरसी सेंटर के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर उसमें बिजली, पानी एवं संपर्क मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही आरआरसी मैनेजर को हैंडओवर करने पर जोर दिया। इसके अलावा कचरा प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ बनाने, सफाई कर्मचारियों को...