अल्मोड़ा, जून 25 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एससीईआरटी कीओर से बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के तहत मॉडल बाल वाटिका का शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने किया। समन्वयक रमेश सिंह रावत ने बताया कि आंगनबाड़ी के बाल वाटिका में तीन से छह साल के बच्चों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार खेल, कविताओं, कहानियों, अंकगणितीय एवं तार्किक पहेलियों को रचनात्मक रूप से सिखाने का कार्य किया जाएगा। यह बाल वाटिका आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। बताया कि मॉडल बाल वाटिका में विभिन्न प्रकार के इंडोर और आउटडोर खेल सामग्री, खिलौने, चित्र, व्हाइट बोर्ड, ग्रीन व मैग्नेटिक बोर्ड, संगीत, लूडो, टेबल टेनिस, रुपये पैसे, झूले, पजल, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि खेल सामग्री होंगी। यहां बच्चों के लिए लर्निंग कार्नर भी...