फतेहपुर, जून 25 -- खागा। माडल बार संघ के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। एल्डर्स कमेटी ने चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए महत्त्वपूर्ण तिथियां घोषित कर दी हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार बार संघ का चुनाव 28 अगस्त को होगा जबकि सदस्यता अभियान 27 जून से शुरू होगा। माडल बार चुनाव सम्बन्धी तिथियों की घोषणा होते ही सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। अध्यक्ष एवं मंत्री समेत कार्यकारिणी के संभावित प्रत्याशियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि प्रत्याशियों को लेकर अंदरखाने काफ़ी दिनों से मंथन चल रहा है लेकिन पत्ते नहीं खोले गए हैं। इससे पहले वर्तमान कार्यकारिणी ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है लेकिन चुनाव होने तक वर्तमान कार्यकारिणी ही संघ संबंधी कामकाज देखेगी। चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक 28 अगस्त को मतदान के बाद अगले दिन 29 अगस्त को सुबह नौ बजे से ...