बरेली, अगस्त 21 -- प्रदेश के कम संख्या वाले 536 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रेरित करने के लिए एक दिवसीय वर्कशाप होने जा रही है। इन प्रधानाचार्यों को उनके कर्तव्यों का एहसास कराने के लिए राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया बरेली के प्रधानाध्यापक डॉ. सुभाष चंद्र मौर्या को बुलाया गया है। सुभाष पावर पॉइंट प्रजेंटेशन से यह बताएंगे कि उन्होंने अपने स्कूल को कैसे मॉडल विद्यालय बनाया है। उत्तर प्रदेश में 536 राजकीय माध्यमिक विद्यालय ऐसे हैं जिनमें छात्रों की संख्या 100 से भी कम है। इनमें भी 436 विद्यालयों में 50 से कम छात्र पढ़ रहे हैं। शासन का मानना है कि पर्याप्त संसाधन होने के बाद भी छात्रों की संख्या कम होने के पीछे कहीं न कहीं प्रधानाचार्य की लापरवाही है। प्रधानाचार्य अपने कर्तव्य का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे प्रधानाच...