कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- प्रति कैंटीन दो लाख रुपये की मिलेगी आर्थिक सहायता प्रथम फेज में पांच प्रेरणा कैंटीन स्थापित करने का मिला लक्ष्य किशोर मणि मिश्र मंझनपुर, संवाददाता। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को और सशक्त बनाने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ दीपा रंजन द्वारा नई पहल की जा रही है। इसके तहत समूह की महिलाओं को आर्थिक मदद देते हुए मॉडल प्रेरणा कैंटीन खुलवाई जायेगी। शासन के जिम्मेदारों का मानना है कि इससे महिलाओं की आर्थिक स्थित में सुधार होने के साथ-साथ उन्हें निवास स्थान में ही बेहतर रोजगार मिल सकेगा। मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नई पहल किया है। इसके तहत उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मॉडल प्रेरणा कैंटीन स्था...